Breaking News

افشوا السلام بینکم

इस्लामी तालीमात


इस्लाम की दृष्टि में कौन अच्छा या बुरा है?

बुरे आदमी की पहचान 
जो लोग अल्लाह के वचन को तोड़ते हैं उसे मजबूत करने के बाद और जो  उन रिश्तों को तोड़ देते हैं जिनको अल्लाह ने जोड़ने का आदेश दिया है, और दुनिया में फसाद मचाते हैं  ऐसे लोगों पर लानत होगी  और उनके लिए दुनिया में खराबी होगी  (कुरान  सुरह अरराद आयत: 25)

इस आयत  में अल्लाह ने विद्रोही और अवज्ञाकारी लोगों की तीन आदतों को बताया है, और फिर ऐसे लोगों की सजा क्या है उसे बयान किया है 

 वचन तोड़ने वाल 

अल्लाह ने सबसे पहले बताया कि आदमी जो वादा कर के  तोड़ता है वो मेरी नजर में बुरा है 

रिश्ता तोड़ने वाला

अल्लाह की दृष्टि में दूसरा बुरा इंसान वह है जो रिश्ते को तोड़ देता है जिन्हें अल्लाह ने कुरान के विभिन्न आयत में  और पैगंबर सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने हदीसों में जोड़ने का आदेश दिया था, उसमें वह सारे संबंध आ गए जो एक इंसान का दुसरे इंसानौं से होता है  और वो संबंध भी जो बनदे का अल्लाह के साथ होना चाहिए

पृथ्वी पर भ्रष्टाचार

बुरे आदमी का तीसरा प्रकृति यह है कि वे पृथ्वी को भ्रष्ट करते हैं, दूसरों को चोट पहुंचाते हैं, लड़ाई झगड़ा करते हैं।

ऐसे लोगों की सजा

ऐसे व्यक्ति की दंड यह है कि उनके लिए अभिशाप (ईश्वर की दया से महरुमी) और उनका निवास (नर्क) है 

अल्लाह की दृष्टि में अच्छा आदमी

और वो समझदार लोग ऐसे हैं कि अल्लाह से जो कुछ उन्होंने वादा किया था उसे पूरा करते हैं और इस संबंध  को तोड़ ते नहीं। और वो ऐसे लोग हैं कि अल्लाह ने जिन संबंधों को बनाए रखने का आदेश दिया है उन्हें कायम रखते  हैं और  अपने अल्लाह  से डरते हैं (सूरह अल-रादः 1 9 -24)

 अच्छे लोगों का पुरस्कार

यही वह लोग हैं जिनके लिए अच्छा ठिकाना है, हमेशा रहने वाली स्वर्ग जिसमें वे लोग रहेंगे और उनके साथ उनके अच्छे बाप दादा , पत्नि, और बच्चे भी होंगे, और फरिशते हर दरवाजे से उनके पास आएंगे, और कहेंगे आप पर शांति हो, उस सबर के लिए जो तुमने किया था, और किया ही अच्छी जगह है?

जरूरी बात 

अब हमें यह तय करना होगा कि हम को कैसा बनना है अल्लाह हमें  सीधे मार्ग पर चलने की शक्ति दे आमीन

No comments

thank you for comment